Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: बस्‍तर में वोटिंग, बढ़ी रहेगी धड़कनें: तीसरे चरण की सीटों के लिए नामांकन का कल अंतिम दिन

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में शामिल छत्‍तीसगढ़ की बस्‍तर लोकसभा सीट के लिए कल (19 अप्रैल) वोट डाले जाएंगे। नक्‍सल प्रभावित इस क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर पूरा प्रशासन टेंशन में है। वहीं, तीसरे चरण में शामिल राज्‍य की 7 सीटों के लिए पर्चा दाखिल करने का कल अंतिम दिन है।

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: बस्‍तर में वोटिंग, बढ़ी रहेगी धड़कनें: तीसरे चरण की सीटों के लिए नामांकन का कल अंतिम दिन
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बस्‍तर संसदीय सीट पर मतदान करना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है। अतिरिक्‍त फोर्स की तैनाती और अतिरिक्‍त एहतियात के बावजूद कल जब तक हर मतदान दल की सुरक्षित वापसी नहीं हो जाती तब तक आयोग और प्रशासन के अफसरों की धड़कने बढ़ी रहेगी।

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में शामिल लोकसभा सीटों के लिए कल मतदान होगा। छत्‍तीसगढ़ की एक मात्र बस्‍तर सीट पर कल ही मतदान होना है। इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से विधायक व पूर्व मंत्री कवासी लखमा और बीजेपी की तरफ से महेश कश्‍यप सहित 11 प्रत्‍याशी चुनावी रण में हैं। कल इन सभी की किस्‍मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। लेकिन मतदान की वजह से चिंता बढ़ी हुई है। बस्‍तर के कई संवेदनशील बूथों पर मतदान दलों को दो दिन पहले ही हेलीकॉप्‍टर से पहुंचा दिया गया है। अब वे कल मतदान खत्‍म होने के बाद लौटेंगे।

बस्‍तर में 2019 के आम चुनाव में 66.04 मतदान हुआ था। 2019 में इस सीट से कांग्रेस के दीपक बैज सांसद चुने गए थे। बैज अभी प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष हैं। पार्टी ने इस बार उन्‍हें टिकट नहीं दिया है। 2019 में बस्‍तर में कुल 13,77,935 वोट थे, जो अब बढ़कर 14,72,207 हो गए हैं।

बस्‍तर में मतदान का समय अलग-अलग

सुबह 07:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक - कोण्डागांव-83, नारायणपुर-84, जगदलपुर-86 (कुल 72 मतदान केन्द्रो के लिए), चित्रकोट-87, दंतेवाड़ा-88, बीजापुर-89 एवं कोंटा-90।

सुबह 07:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक - बस्तर-85 एवं जगदलपुर-86 (शेष 175 मतदान केन्द्रो के लिए)।

तीसरे चरण की सीटों के लिए नामांकन का कल अंतिम दिन

प्रदेश की तीसरे चरण की 7 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का कल ही अंतिम दिन है। इस चरण में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और सरगुजा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान होना है।

बस्‍तर में वोटरों की संख्‍या

कुल मतदाता- 14,72,207

पुरूष मतदाता – 7,00,476

महिला मतदाता – 7,71,679

तृतीय लिंग मतदाता - 52

18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता – 47,010

दिव्यांग मतदाता – 12,703

85+ आयुवर्ग के मतदाता - 3ए487

100 आयुवर्ग के मतदाता - 119

सेवा मतदाता - 1603

लिंगानुपात - 1102

प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या - 870

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story